मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड की उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित अनुष्का कुमारी ने शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने अनुष्का को नव वर्ष और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नया साल आपके लिए एक बेहतरीन वर्ष साबित हो. आप अपने खेल से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में एक नया मुकाम हासिल करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा से देश और राज्य का नाम रोशन करें, इसके लिए ढेरों आशीर्वाद. मुख्यमंत्री ने फुटबॉलर अनुष्का को सम्मानित करने के साथ स्पोर्ट्स किट प्रदान किया. उन्होंने अनुष्का से कहा कि आप बेफिक्र होकर अपने खेल पर ध्यान दें. आपसे इस राज्य को काफी उम्मीदें हैं. आपकी हर जरूरत तथा सहयोग के लिए सरकार खड़ी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. हमारी सरकार इन खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ वैसा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है, जहां से वे खेलों की दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकें. हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं.

अनुष्का आज अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा के लिए “द गोल मशीन” के रूप में जानी जाती है. आज अनुष्का की अलग पहचान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बन चुकी है. उसके पिता दिलेश मुंडा दिव्यांग हैं और माता दिहाड़ी मजदूरी कर घर- परिवार चलाती हैं. CM हेमंत सोरेन ने अनुष्का कुमारी के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड स्थित रुक्का गांव में एक खेल मैदान विकसित करने का निर्देश रांची जिला प्रशासन को दिया.

पिछले वर्ष सितंबर में भूटान में आयोजित सैफ अंडर- 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनी भारतीय टीम की प्रमुख खिलाड़ी भी थी. इस प्रतियोगिता में उसने सबसे ज्यादा सात गोल किए थे. इस वजह से उसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब से नवाजा गया था. वहीं, 2024 में नेपाल में हुए अंडर- 16 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता रही भारतीय टीम की भी सदस्य थी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि आर्थिक संकट की वजह से किसी खिलाड़ी की प्रतिभा दबनी नहीं चाहिए. खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को हर हाल में सामने लाना है ताकि उन्हें उनकी मंजिल मिले और खेलों की दुनिया में झारखंड की एक अलग पहचान बने.

अनुष्का कुमारी को फुटबॉल में उत्कृष्ट उपलब्धियां के लिए ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया था. वह इस वर्ष मार्च में चीन में आयोजित होने वाले एशियाई अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में एक बार फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m