Bilaspur News Update : बिलासपुर। काम में लापरवाही, साथी शिक्षकों से दुव्यवहार और स्कूल में शराब पीकर आने के मामले में शिक्षा विभाग ने एक शिक्षिका और प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षकों को मुख्यालय अटैच करते हुए विभागीय जांच भी कराई जाएगी। मामले में शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी के खिलाफ दीर्घ शास्ति और शिक्षिका सुपर्णा टेंगवार और स्नेहलता भारद्वाज (सहायक शिक्षक) के विरुद्ध लघु शास्ति की अनुशंसा भी की गई है।


शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी में पदस्थ प्रधान पाठक प्रताप सत्यार्थी शाला समय में शराब पीकर आते थे। साथ ही दूसरे शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने एवं देरी से शाला आने और जल्दी चले जाने की भी लगातार शिकायत शिक्षा विभाग को मिल रही थी। शिकायत की जांच विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के द्वारा की गई। जांच में घटना की पुष्टि होना पाया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रताप सत्यार्थी, प्रधान पाठक (एल.बी.) को शिक्षिकीय गरिमा के प्रतिकूल एवं छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 विपरीत होना पाया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
उपस्थिति पंजी में काट-छांट की
इसी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक सुपर्णा टेंगवार के शाला में संधारित पाठकान के पेज चिपकाना, पाठकान उपस्थिति पंजी में कांट छांट करना की शिकायत का सही पाया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियो के माध्यम से अन्य शिक्षकों का वीडियो बनावाना एवं अन्य शिक्षकों के प्रति अपशब्द बोलने की रिकॉर्डिंग सुनवाना जांच प्रतिवेदन में सही पाया गया हैं। शिक्षा विभाग ने सुपर्णा टेंगवार सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है।
300 से अधिक ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, बढ़ेगी क्षमता
बिलासपुर। पॉवर कंपनी का एकमात्र ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट तिफरा में मौजूद है। जहां खराब व बंद ट्रांसफार्मरों की गहन जांच के बाद 9 माह में 300 से अधिक ट्रांसफार्मर को सुधारा जा रहा है। कंपनी द्वारा अब इसकी क्षमता बढ़ाकर अब हर माह 500 ट्रांसफार्मर सुधारने का लक्ष्य रखा गया है। एसटीएम डिविजन के अंतर्गत संचालित स्माल ट्रांसफार्मर को बिलासपुर स्थित रिपेयरिंग यूनिट में सुधारा जाता है। 9 माह के भीतर 360 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और 38 करंट ट्रांसफार्मर यानी सीटी सुधारे गए है। ट्रांसफार्मर की जांच एवं मानक गुणवत्ता के अनुरूप सुधार कार्य कर उन्हें पुनः उर्जीकृत किया गया है। अब यूनिट की क्षमता बढ़ाकर 500 से अधिक ट्रांसर्फमर को सुधार कर उर्जीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यपालक निदेशक एके अम्बस्ट ने कहा कि यूनिट से न आर्थिक बचत हो रही है, वहीं ट्रांसफार्मरों की त्वरित आपूर्ति में होने वाली बाधा भी दूर हो चुकी है।
एक ही दिन में चाकू और धारदार हथियार से 8 लोगों पर हमला, सभी सिम्स में भर्ती
बिलासपुर। पैसे के विवाद में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला करने के बाद खुद को चाकू मार लिया। इसी तरह अन्य दो घटनाओं में 6 लोगों पर चाकू व धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
मनेन्द्रगढ़ निवासी मंगली बाई बसौड़ ने बताया, विगत कुछ सालों से उनका परिवार बिलासपुर आकर मंगला चौक सांई भोजनालय के पास रहकर भीख मांगता है। 3 जनवरी की रात उनका दमाद संतोष बसौड उनकी बेटी रीन बाई बसौड ने 1000 रुपए निकालकर खर्च कर दिया। 4 जनवरी की सुबह पैसा चोरी कर लेने की जानकारी होने पर उनके बेटी व दमाद के बीच विवाद शुरू हो गया। सड़क पर दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान दमाद संतोष बसौड़ ने आक्रोशित होकर अपनी पत्नी रीनू बाई पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। उसके बाद स्वयं चाकू अपने ऊपर हमला करने लगा। चाकूबाजी की वारदात से चौक में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवार के सदस्यों के द्वारा घायल दोनों पति पत्नी को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
जम्मू और उधमपुर तक नहीं जा रही दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, लोग हो रहे परेशान
बिलासपुर। विगत दिनों भूस्खलन के कारण ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण जोन के दुर्ग, रायपुर और उसलापुर से जम्मूतवी तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पांच माह तक प्रभावित रहेगा। मंगलवार और बुधवार को चलने वाली ट्रेनें ऊधमपुर तक नहीं जा रही है, जिसके कारण यात्रियों का सफर अंबाला और जालंधर तक ही हो रहा है। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के जम्मूतवी क्षेत्र में विगत दिनों हुए भूस्खलन के कारण रेलवे के ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके कारण ट्रेन रूट भी पूरी तरह से ठप पड़ गया था। इसकी वजह से जम्मूतवी की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को संबंधित स्टेशन से पूर्व लाने के उपरांत वापस करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया। इसमें दूसरे जोन के साथ एसईसीआर बिलासपुर जोन के रायपुर डिवीजन अंतर्गत दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी होकर मंगलवार और बुधवार को चलने वाली दुर्ग-जम्मूतवी विस्तारित ऊधमपुर का परिचालन अप्रैल तक प्रभावित हुआ है। इसमें दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस 25 मार्च तक अंबाला कैंट स्टेशन में समाप्त करने के बाद अंबाला कैंट से शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर के बीच रद्द की जाएगी।
मुनाफे का झांसा, सवा करोड़ की ठगी
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में दोगुनी रकम कमाने का झांसा देकर शहर के एक व्यक्ति से 1 करोड़ 31 लाख रुपए की आनलाइन ठगी कर ली गई है। पुलिस अपराध कायम कर जांच में जुट गई है। तोरवा पुलिस के अनुसार हेमूनगर निवासी कुलवीर सिंह भट्टी हैवंस कंपनी में काम करते थे। उसके बाद उन्होंने कंपनी की नौकरी छोड़ दी। मई 2025 में उनके मोबाइल में अनजान मोबाइल नम्बर से लिंक आया। उन्होंने लिंक सर्च किया तो मैसेज आया। उन्हें पैसा लगाने पर दोगुना कमाने की बात कही गई। उनकी बातों में आकर उन्होंने पैसा जमा करना शुरू कर दिया। मोबाइलधारकों के द्वारा कई तरह के झांसे देकर उन्हें पैसा जमा करने कहा गया। उन्होंने अपने घर के जेवर व रिश्तेदारों से उधार में रकम लेकर जमा कर दिया। विगत 8 माह में उन्होंने 1 करोड़ 31 लाख रुपए जमा किया है। उनके द्वारा दोगुनी राशि मांगने पर उन्हें 85 हजार रुपए और डालने पर रकम देने की बात कहकर घुमाया गया। उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया गया है। यह बात उन्होंने अपने घरवालों व रिश्तेदारों को बताई, तब उन्हें आनलाइन ठगी के शिकार होने की जानकारी दी गई। उसके बाद श्री भट्टी रिपोर्ट लिखाने तोरवा थाने पहुंचे। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइलधारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 66 घ, 318, 4 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।


