पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सलियों के मनसुबे को नाकाम करते हुए 195 बटालियन CRPF ने तीन किलो प्रेशर कुकर बम बरामद करके नष्ट किया गया है. सर्चिग के दौरान प्रेशर कुकर बम (आई.ई.डी.) बरामद किया. बोदली और गोटिया के बीच सड़क मार्ग पर प्रेशर कुक बम लगाए थे. जिसे 195 बटालियन के बी.डी.डी.एस. टीम ने मौका रहते ही डिफ्यूज किया है.
आईईडी को मौके पर ही नष्ट करने से न सिर्फ सुरक्षाबलों की जान बचाई गई बल्की ग्राम बोदली और गोटिया के तरफ से आने वाले ग्रामीणों एवं अन्य जान माल का भी बड़ा नुकसान होने से बचाया गया है. पिछले लगभग दो साल से सीआरपीएफ-195 बटालियन की डी/कम्पनी और ई/कम्पनी अबुझमाड़ के पुसपाल में तैनात है जो की नक्सलियों से बेहद अतिसंवेदनशिल ईलाका है, तभी से 195 बटालियन ने नक्सलियों के हर चुनौतीयों का सामना करके उसे विफल करने में कामयाबी हासिल की है और जनता के हित में जनसहायोग के कार्य तथा उनको सुरक्षा प्रदान करने में अथक परिश्रम कर रही है.
वाहिनी के अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के हर असामाजिक हरकतों को विफल करके इस इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान कर उनके सहयोग के लिए 195 बटालियन हमेशा तत्पर है.
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते ही रहते हैं. लेकिन इस बार 195 बटालियन ने उन्हें चकमा दे दिया है और को डिफ्यूज कर दिया.