सोहराब आलम/मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकौड़ा गांव में नेपाली जाली करेंसी छापने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। नेपाल पुलिस से मिले पुख्ता इनपुट के आधार पर नेपाल पुलिस और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए एक बंद कमरे से नेपाली जाली नोटों के प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, कंप्यूटर सिस्टम, कागज़ के बंडल और कई संदिग्ध उपकरण बरामद किए हैं। हालांकि इस मामले पर फिलहाल किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
नेपाल में पकड़े गए गिरोह से मिला सुराग
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पुलिस ने पहले नेपाल में सक्रिय जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पूछताछ में एक सदस्य ने खुलासा किया कि रवि श्रीवास्तव नामक युवक मोतिहारी के पकौड़ा गांव के किराए के मकान में बैठकर नेपाली करेंसी छाप रहा है। इसके बाद नेपाल पुलिस ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात से संपर्क किया और संयुक्त कार्रवाई की योजना बनी।
संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार, डीएसपी-2 जितेश पांडे, थाना प्रभारी अंबेश कुमार सहित कई थानों की टीम नेपाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। बरामद सामान और संदिग्धों को नेपाल पुलिस अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई।
नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच तेज
मोतिहारी पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क, सप्लाई चैन और इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी केवल नेपाली करेंसी छापता था या भारतीय जाली नोटों में भी शामिल था। यह मोतिहारी में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जिसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच जारी है और जल्द बड़े खुलासे की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


