गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा नंदिनी निकेतन में आयोजित 8 दिवसीय राष्ट्रकथा कार्यक्रम में कथावाचक सतगुरु रितेश्वर महाराज जी ने मंच से कथा के दौरान ऐसा कह दिया कि वह चर्चा का विषय बन गया। रितेश्वर महाराज ने कथा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं इनका बाप हूं, मेरा भी दबदबा था, दबदबा है और रहेगा” और रितेश्वर महाराज के मुंह से इतना ही सुनते पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की आंखें भर आई। अचानक वह मंच पर ही फूट-फूट कर रोने लगे।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रितेश्वर महाराज श्रोताओं से कहते है कि पंडाल में बैठे लोगों आपको कल भी चेतावनी दी थी और आज भी चेतावनी देता हूं कि अगर बृजभूषण को आप समझते हो कि भारत में, उत्तर प्रदेश में और गोंडा में कहते हो कि दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा, तो यहां पर इनका बाप (रितेश्वर महाराज) बैठा है. इसका भी दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा।
READ MORE: ‘किसी भी कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी…’, CM योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, साइबर फ्रॉड पर किया सचेत
बृज भूषण शरण सिंह ने किया अभिवादन
रितेश्वर महाराज के इतना बोलते ही पूर्व BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह भावुक हो उठे और उनके आंख आंसू निकल आए। उन्होंने अपने आंसू पोंछे और महाराज का फिर अभिवादन किया। वहीं पंडाल में मौजूद सभी लोग इसके बाद उठकर अभिभादन करने लगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने यौन शोषण के आरोप के चलते बृज भूषण शरण सिंह को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। बृज भूषण के बदल उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया गया जो कैसरगंज से सांसद हैं। पूर्व सांसद के समर्थक अक्सर उनके दबदबे को लेकर खूब वीडियो पोस्ट करते है।
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


