अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक प्रतिबंधित चाइना डोर की चपेट में आ गया। जिससे उसका गला कट गया। बताया जा रहा है कि युवक के गले में 12 टांके लगाए गए है। डॉक्टरों ने करीब दो घंटे तक ऑपरेशन किया। लेकिन सवाल उठ रहे है कि चाइनीच मांजे पर प्रतिबंध के बाद भी इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जीरापुर निवासी विनय पिता धनश्याम तिवारी (20), जो वर्तमान में जयसिंहपुरा में किराए के मकान में रहकर पंडिताई का कार्य करता है। बुधवार शाम करीब 6 बजे चाइना डोर की चपेट में आ गया। बाइक से सामान लेने जाते समय अचानक चाइना डोर उसके गले में फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अमानवीय बताने पर SDM निलंबित! इंदौर पानी कांड में 14 मौत का जिक्र, सरकारी आदेश में ‘घंटा बजाकर विरोध’ करने की लिखी थी बात
घायल युवक का करीब दो घंटे तक ऑपरेशन चला, जिसे डॉ. आंसू वर्मा ने अंजाम दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गले में 10 से 12 टांके लगे और चाइना डोर का टुकड़ा भी ऑपरेशन के दौरान निकाला गया। ऑपरेशन के बाद परिजन घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए हैं। आपकों बता दें कि उज्जैन में चाइना डोर की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भी चाइना डोर की बिक्री और इसका उपयोग किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


