कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कच्ची और अवैध शराब से बीते 6 महीनों में 19 लोगों की जान चली गई। इस मामले पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया और कलेक्टर से कार्रवाई को लेकर 2 सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन मांगा। इस बीच पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर 5 हजार लीटर लहान और कच्ची शराब को नष्ट दिया।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में जहरीली शराब से 4 मौतः पाउच-पन्नियों में बिक रही शराब, 6 महीने में 19 मौतें, किसी ने पति, बेटे व भाई को खोया, सिंधी कैंप और बाबा टोला बना हॉटस्पॉट
पुलिस और आबकारी की ज्वाइंट टीम ने की देर रात तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान घमापुर में कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी। टीम ने पाया कि कई ठिकानों में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाई जा रही थी।

मौके पर टीमों में 5 हजार लीटर लाहन नष्ट कराया। संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बिक्री करते 9 आरोपियों को भी दबोचा है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अमानवीय बताने पर SDM निलंबित! इंदौर पानी कांड में 14 मौत का जिक्र, सरकारी आदेश में ‘घंटा बजाकर विरोध’ करने की लिखी थी बात
गौरतलब है कि मृतकों के परिजनों ने क्षेत्र में खुलेआम कच्ची शराब और अवैध शराब की बिक्री होने के आरोप लगाए थे। कच्ची और अवैध शराब पीने से सिंधी कैंप बाबा टोला में एक ही बस्ती के लोगों की मौतें हुई है। बता दें कि सिंधी कैंप मदार टेकरी और बाबा टोला जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आता है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा पिछड़ी आबादी निवास करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


