दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, 5 जनवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन में हंगामे की स्थिति बन गई। विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने अभिभाषण के दौरान विरोध जताया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ विधायकों को सदन से बाहर ले जाने के निर्देश दिए। इसके बाद पूरे विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इस दौरान बार-बार टोका-टोकी करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक संजीव झा, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार और सोमदत्त को सदन से बाहर ले जाने के निर्देश दिए।

दिल्ली में प्रदूषण पर क्या है AAP का दावा?

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उन्हें और अन्य विधायकों को सिर्फ इसलिए सदन से बाहर निकाला गया क्योंकि वे मास्क पहनकर गए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जहरीले प्रदूषण से मर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस मुद्दे पर जवाब देने से बच रही है। आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार प्रदूषण को लेकर गलत और भ्रामक आंकड़े पेश कर रही है, जबकि ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग पिछले चार महीनों से साफ हवा नहीं ले पा रहे हैं और बच्चों का दम घुट रहा है। उन्होंने बताया कि AIIMS के डॉक्टर भी मानते हैं कि दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है। आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार डेटा छिपा रही है, GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का सही पालन नहीं कर रही और जनता की दिक्कतों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इंडस्ट्रियल मास्क पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया, ताकि दिल्ली के लोगों की समस्या को उजागर किया जा सके।

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले भी आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदर्शन किया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और दिल्ली सरकार द्वारा डेटा छिपाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सोमवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र में इस बार हंगामे की संभावना जताई जा रही है। सत्र के दौरान वायु प्रदूषण और सरकार द्वारा पेश की जाने वाली तीन सीएजी (CAG) रिपोर्टों पर तीखी बहस होने की उम्मीद है। सत्र में प्रदूषण की पुरानी समस्या के मुख्य कारणों पर चर्चा की जाएगी और पिछले उपायों की समीक्षा भी होगी। इसके अलावा, रेखा गुप्ता सरकार तीन सीएजी रिपोर्टें सदन में पेश करेगी, जिनमें शामिल हैं:

  • अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके बंगले के आलीशान नवीनीकरण का खर्च,
  • दिल्ली जल बोर्ड के कामकाज की समीक्षा,
  • आम आदमी पार्टी शासन के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों से संबंधित रिपोर्ट।

इन मुद्दों पर विपक्षी दलों और सदन में सरकार के बीच कड़ी बहस की संभावना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक