कनाडा में रहने वाले पंजाबी टैक्सी ड्राइवर हरदीप सिंह तूर की दिलेरी की वजह से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी सूझबूझ और हिम्मत के साथ एक बर्फीले तूफान का सामना करते हुए एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाने का नेक काम किया है। बड़ी बात यह रही कि महिला ने बच्चे को टैक्सी के अंदर ही जन्म दिया क्योंकि वह असहनीय पीड़ा में थी।
हरदीप ने अपनी जान की परवाह नहीं की और टैक्सी तूफान में लेकर निकल गए। हरदीप सिंह का एक ही मकसद था एक गर्भवती महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाया। महिला सुरक्षित है और उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। हरदीप ने बताया कि जब महिला को लेने के लिए पहुंचे तब वह असहनीय दर्द को सहन करते हुए चिल्ला रही थी।
उसे देखकर वह काफी चिंतित हो गई लेकिन हिम्मत करके उसके पति के साथ किसी तरह से गाड़ी में बैठाया और अस्पताल के लिए लेकर निकले लेकिन इस दौरान उस समय तापमान माइनस 23 डिग्री सेल्सियस था और बर्फीला तूफान चल रहा था। सड़कें बेहद फिसलन भरी थीं, लेकिन हरदीप का पूरा ध्यान सिर्फ महिला को सुरक्षित और जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने पर था।

महिला को पीटर लाउहीड सेंटर अस्पताल ले जाना था, जहां पहुंचने में उन्हें सामान्य से अधिक समय लगा। महिला के चिक के बीच बच्चे की रोने की आवाज आई तब समझ आया कि टेक्सी में ही बच्चे का जन्म हो गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वह पूरी तरह स्वस्थ थे।
- पंजाब : भीषण धुंध में मसीहा बन रहे मान सरकार के SSF के जवान, जीरो विजिबिलिटी में भी ऐसे बचा रहे है लोगों की जान
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस दिन सुनाएगा निर्णय…
- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप: घुमाने के बहाने जंगल ले गई सहेली, उसके भाई और दो अन्य साथियों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म
- लुधियाना : ड्रम में मिली युवक की लाश, तीन टुकड़े में मिली बॉडी
- इंदौर जैसी त्रासदी का खतरा! अलर्ट के बावजूद फिल्टर प्लांट में डेढ़ साल से जमी है गंदगी


