Akshaye Khanna का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, ऐसा करने वाले बने दूसरे एक्टर …

एक्टर अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 काफी खास रहा है.2025 में  रिलीज हुई दो फिल्मों में वो नजर आए हैं और ताबड़तोड़ कमाई की

रहमान डकैत और औरंगजेब के किरदार ने उन्हें काफी शौहरत दिलाई है.

इसके साथ ही अक्षय खन्ना ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.

शाहरुख खान के बाद अक्षय खन्ना  दूसरे ऐसे भारतीय एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्मों की कमाई एक साल में ही दुनिया भर में लगभग 2000 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है.

यह उपलब्धि उनकी दो बड़ी हिंदी रिलीज छावा  और धुरंधर से उन्हें हासिल हुआ है.

Bigg Boss 19 : जीत के 1 महीने बाद भी Gaurav Khanna को नहीं मिला कार, व्लॉग में किया बड़ा खुलासा …