रायपुर. पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर सिविल लाइन स्थित अपने निवास स्थान पर मितानिनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मितानिन हमारे स्वास्थ विभाग परिवार की असली हीरो है, ये विभाग की वह सदस्य हैं जो गांव के घरों घर जाकर उनसे जुड़ कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देती है.

वही केवल उचित सलाह ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य केंद्रों में लाकर उपचार भी कराती है. प्रदेशवासियों को खासकर ग्रामीण छत्तीसगढ़ को स्वस्थ रखने में मितानिनों की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज जो भी स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार हुआ है उसमें मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

चर्चा के दौरान प्रदेश भर से बड़ी संख्या में मुलाकात करने पहुंची मितानिनों ने भी स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी बात कही व कार्य से जुड़े अनुभव बांटे. आयोजन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मितानिनों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.