MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। मोहन सरकार की आज होने वाली बैठक ई कैबिनेट के रूप में होगी। ई कैबिनेट के लिए मंत्रियों और विभागीय सचिवों को टेबलेट दिए गए हैं। ई-कैबिनेट एप्लीकेशन के संबंध में प्रेजेंटेशन और प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज होने वाली कैबिनेट बैठक का एजेंडा मंत्रियों को फिजिकली और डिजिटली दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा।

दो बच्चों की सरकारी नौकरी में अनिवार्यता खत्म करने का प्रस्ताव

ई-कैबिनेट एप्लीकेशन एक आधुनिक तकनीक, कागज रहित, सुरक्षित और गोपनीय प्रणाली है। इसके जरिए मंत्री कभी भी कहीं भी अपनी सुविधा अनुसार कैबिनेट की कार्यसूची देख सकेंगे। आपको बता दें कि मोहन कैबिनेट में दो बच्चों की सरकारी नौकरी में अनिवार्यता खत्म करने को लेकर प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके अलावा ग्वालियर मेला में वाहनों में 50 प्रतिशत परिवहन शुल्क का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंगलवार को सुबह 11:50 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। जहां दो बैठकों में शामिल होंगे। दोपहर 12.45 बजे मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 11वीं बैठक और शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।

इंदौर जाएंगे जीतू पटवारी-उमंग सिंघार

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। जहां वे भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा इंदौर के राउ और महू में गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। राऊ और महू में ग्राम पंचायत का गठन करेंगे।

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर उमरियापान नगर परिषद के वार्डों के नाम

कटनी जिले की ढ़ीमरखेड़ा तहसील में नवगठित नगर परिषद उमरियापान देश की ऐसी पहली नगर परिषद बन गई है, जहां सभी 15 वार्डों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर है। मध्‍यप्रदेश के गजट में 31 दिसंबर 2025 को विधिवत तौर पर वार्डों के विस्‍तार क्षेत्र और नामकरण की अधिसूचना का प्रकाशन किया गया। कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना में सभी 15 वार्डों के नाम भारत के अमर शहीदों परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गये हैं। यह अनोखी पहल अमर शहीदों के सर्वोच्‍च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के साथ आने वाली पीढि़यों में राष्‍ट्रभक्ति और वीरता की भावना जागृत करने का जीवंत प्रयास है। इस नामकरण के बाद उमरियापान की सड़कें, गलियां और वार्ड शहीदों के सर्वोच्‍च बलिदान की शौर्य गाथाओं के प्रतीक बन गये हैं।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का अंबार बढ़ा

राजधानी में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का अंबार लगा हुआ हैं। भोपाल में 20 हजार शिकायतें आई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीएल बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों राजस्व प्रकरणों और समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की। लंबित राजस्व मामलों की नियमित सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि दिसंबर में भोपाल में 15,236 शिकायतों में केवल 7,170 शिकायतों का ही निराकरण हो सका है।

भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को भी बिजली गुल रहेगी। कई इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पलक विहार, प्रगति परिसर, खजूरी, एमएलए रेस्ट हाउस, सांई स्पर्श-2, गुर्जर अपॉर्टमेंट, 11 मिल व आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अब्बास नगर, सेक्टर-5, नई बस्ती, महावीर बस्ती ल आसपास, सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक फाइन कैम्पस, दानिशकुंज-1 और 2, हरे-कृष्ण होम्स ल आसपास के इलाके, वहीं दोपहर 12 से 2 बजे तक शांति नगर, रविदास नगर, भारत नगर, भवानी नगर, कर्मवीर नगर, अप्सरा कॉम्पलेक्स, अंजता कॉम्पलेक्स, लेबर कॉलोनी में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H