दिल्ली. रेलवे ने एकसाथ 275 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इससे न सिर्फ यात्रियों को बल्कि कई रूटों पर कामकाज प्रभावित होगा. इसलिए आप भी अगर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जानकारी करके घर से निकलिये.
रेलवे की तरफ से जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ साथ स्पेशल रेलगाड़ियां भी कैंसिल की गई हैं. जिसकी वजह अलग अलग रेलवे जोनों में किया जा रहा मरम्मत का काम है. इसके लिए देशभर में रेलवे ने कई ट्रैफिक ब्लाक किये हैं. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची दे दी गई है. जिससे अगर आप भी कहीं यात्रा करने वाले हैं तो देखभाल कर घर से निकलिये.
रेलवे अपने स्टेशनों पर इस बारे में बकायदा अनाउंसमेंट भी कर रहा है. जिसमें कैंसिल की गई ट्रेनों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. 139 नंबर पर भी एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है..