हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तरफ पानी से लोगों की मौतें हो रही हैं। दूसरी तरफ नेता-मंत्री अपना विरोध स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। कहीं कैलाश विजयवर्गीय सवाल पर ‘घंटा’ कह देते हैं तो कहीं प्रतिमा बागरी माइक को धक्का देकर सवालों से बचती नजर आती हैं। लेकिन जिस इंदौर के माथे पर तिलक की तरह ‘देश के सबसे स्वच्छ शहर’ का तमगा लगा हो, वहां अब रहवासियों का जनप्रतिनिधि को समस्याएं बताना भी गुनाह हो गया है।
यह भी पढ़ें: अपहरण कर गैंगरेप का आरोप: युवती बोली- शराब और नशीली दवा खिलाकर 11 महीने तक जबरन बनाए संबंध, सबूत के आधार पर FIR करेगी पुलिस
दरअसल, मल्हारगंज की महिला पार्षद संध्या यादव पर शिकायत को लेकर रहवासियों के खिलाफ FIR करवाने का आरोप है। इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि पार्षद संध्या वहां पर समस्या जानने के लिए पहुंची थी। इस दौरान रहवासियों ने उन्हें वहां पर मौजूद गंदगी से रूबरू करवा दिया और विरोध किया। जिससे पार्षद भड़क उठी और थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी।
यह भी पढ़ें: डर का दूसरा नाम इंदौर का पानी! भागीरथपुरा में खौफ ऐसा कि बिसलेरी से बन रही चाय, कब तक डर-असुरक्षा के साए में जीते रहेंगे लोग ?
महिला पार्षद के FIR के बाद पुलिस ढूंढ-ढूंढ कर लोगों को थाने में बैठा रही है। घटना के बाद सोमवार को क्षेत्र के निवासी थाने के बाहर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका यही कहना था कि पार्षद को काम बताना गुनाह है तो हम गुनहगार हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


