वाराणसी। जिले में कनेर का फल खाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। इनमें से दो बच्चियां सगी बहनें हैं। पांच बच्चियां एक साथ घर से बाहर खेल रही थी। आंवला समझकर बच्चियों ने कनेर के फल को खा लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाज के दौरान तीनों की मौत

पेट दर्द होने पर उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। गुस्साए ग्रामीणों ने कनेर के पेड़ को भी काट दिया। सोमवार शाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर परिवारों से बातचीत की।

READ MORE: काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, तलाशी के दौरान मिला संदिग्ध बैग

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दो बेटियों को खोने वाली मनीषा प्रजापति रो-रोकर बुरा हाल है। वही, तीसरी बच्ची नैंसी के पिता बेंगलुरु में प्राइवेट गाड़ी चलाते हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद वह फ्लाइट से वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों परिवारों के घरों की दूरी करीब 50 मीटर है।