पुणे। पुणे के शिवाजी नगर में एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी रसोइए के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि रसोइए ने खुद को ब्राह्मण और सुहागिन बताकर धोखे से नौकरी हासिल कर ली. पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है.
पुणे के मौसम विभाग में कार्यरत डॉ मेधा विनायक खोले ने सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके घर में रसोई बनाने वाली महिला ने खुद को ब्राह्मण और सुहागिन बताकर उनके साथ धोखा किया जबकि वह दूसरी जाति से है. उसका नाम निर्मला कुलकर्णी न होकर निर्मला यादव है. डॉ मेधा खोले की शिकायत के मुताबिक, गौरी गणपति और श्राद्ध का भोजन बनाने के लिए उन्हें हर साल ब्राह्मण और सुहागिन महिला की जरूरत पड़ती है. साल 2016 में निर्मला खुद को ब्राह्मण और सुहागिन बताकर उनके घर आयी और पूजा के लिए भोजन बनाने की बात कही. डॉ मेधा के मुताबिक उन्होंने तब उस महिला के घर जाकर पूछताछ की थी तब उसने अपना नाम निर्मला कुलकर्णी बताया था जिसके बाद उन्होंने निर्मला को घर में रसोई बनाने की इजाजत दे दी. उसके बाद भी जब भी धार्मिक आयोजन होता निर्मला उनके यहां भोजन बनाने आती.
डॉ मेधा के मुताबिक इस साल 6 सितंबर को उनके गुरुजी ने बताया कि निर्मला ब्राम्हण नहीं है. इस पर वह निर्मला के घर गई तो उसने अपना नाम निर्मला यादव बताया और ये पता चला कि वह सुहागिन भी नहीं है. डॉ मेधा का कहना है कि उन्होंने जब उससे पूछा कि झूठ क्यों बोला तो निर्मला ने जवाब दिया कि इससे क्या फर्क पड़ता है. ये बताने पर कि हमारे घर पर ब्राम्हण और सुहागिन महिला का बनाया खाना ही पूजा में चलता है. इस पर निर्मला ने गुस्से में गाली दी और मारने झपटी.
पुलिस ने निर्मला यादव के खिलाफ धारा 419, 352, 504 के तहत मामला दर्ज किया है. दूसरी तरफ निर्मला का कहना है कि उसने कोई चोरी नहीं की है. उसने अपने पेट के लिए झूठ बोला लेकिन उनका काम किया है खाना बनाया है. डॉ मेधा की शिकायत है कि निर्मला ने खुद को ब्राह्मण बताकर उनके साथ धोखा किया है. भावना से खिलवाड़ किया है और काम के बदले में 15 से 20 हजार रुपये लेकर आर्थिक नुकसान भी किया है.
मालिक नौकर का विवाद
पुणे ब्राह्मण महासंघ ने इसे मालकिन और नौकरानी के बीच का विवाद बताया है. महासंघ के अध्यक्ष अनंत दवे के मुताबिक जिस तरह झूठी जात बताकर चुनाव लड़ने या सरकारी नौकरी लेने पर कार्रवाई होती है वैसा ही ये भी है. इस मामले को जाति द्वेष से ना देख कर किसी की व्यक्तिगत भावना आहत होने के नजरिये से देखना चाहिए. महासंघ ने दोनों से ही आग्रह किया है कि पुलिस शिकायत वापस लेकर आपसी सहमति से मामला सुलझाएं. इस बीच राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस ने डॉ मेधा खोले के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.