रायपुर। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है. राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 32 महर्षि वाल्मीकि वार्ड में चुनाव आचार संहिता का धड़ल्ले से उल्लघन किया जा रहा था. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसकी शिकायत कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की है. शासकीय स्थल पर बिना चुनाव आयोग की अनुमति के आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शासकीय कर्मचारियों की मदद से वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभित करने का आरोप लगाया है. जो कि आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है.
राज्य में कल सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनावों के संबंध में तारिकों की घोषणा करते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू की गयी है. कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने आरोप लगाया की रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 32 महर्षि वाल्मीकि वार्ड के विजय नगर बस्ती में आज शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के द्वारा वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभित किया जा रहा है. जो कि आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है.
जिसकी शिकायत आज राज्य निर्वाचन आयुक्त से कांग्रेस नेता नितिन भंसाली और संतोष गंगवानी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्डवासी ने की है. आवेदन में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले पर विषय पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर्ता और इनको सहयोग करने वाले शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है.
कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने बताया कि व्हाट्सएप पर कलेक्टर को शिकायत ओर फ़ोटो भेजने के बाद फ़ोन पर उनसे बात करने के पश्चात उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने इस शिविर पर तत्काल रोक लगा दी है.