रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिकित्सा महाविद्यालय और महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालयों में विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है. सबसे ज्यादा कमी राजधानी के मेकाहारा से संबद्ध जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में है, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में स्थित मेडिकल कॉलेज का नंबर है.
सरकार ने इस संबंध में पूरी जानकारी विधानसभा के पटल में रखी है. इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 260 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 78 पद रिक्त हैं. डॉ भीमराव अबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में 24 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 17 पद रिक्त है. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (सिम्स) बिलासपुर में 179 पद हैं, जिनमें से 83 रिक्त हैं. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध सिम्स चिकित्सालय, बिलासपुर में विशेषज्ञ के दो पद हैं, दोनों रिक्त हैं. स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर में 105 पद विशेषज्ञों के हैं, जिनमें से 24 पद रिक्त हैं. इसी तरह श्री बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय, जगदलपुर में विशेषज्ञों के 7 पद हैं, सातों रिक्त हैं..
इसी तरह स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ में विशेषज्ञ के 91 पद रिक्त हैं, जिनमें से 29 रिक्त हैं. वहीं स्व. श्री लखीराम अगवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय में 21 पदों में से 14 पद रिक्त हैं. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में 112 पद हैं, जिनमें से 26 पद रिक्त हैं. वहीं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय, अंबिकापुर में 37 पदों में से 13 रिक्त है. श्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव में 148 पद हैं, जिनमें से 62 रिक्त हैं. वहीं स्वश्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी विकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय में 24 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 16 रिक्त है.