रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में आज सबसे अलग ही नज़ारा दिखा. ऐसी तस्वीर इससे पहले शायद छत्तीसगढ़ विधानसभा ने पहले कभी नहीं देखी गई थी. दरअसल हुआ कुछ यूँ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में विपक्षी खेमा के बीच जाकर बैठक गए.
यह नजारा सदन में आज उस वक़्त नजर आया, जब संविधान दिवस के मौके पर सदन में चर्चा चल रही थी. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपना भाषण दे रहे थे. इस दौरान ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्षी खेमे के बीच जाकर बैठ गए. भूपेश बघेल बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, नारायण चंदेल और जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह से गुफ्तगू करते नजर आये. मुख्यमंत्री दूसरी पंक्ति में नारायण चंदेल और अजय चन्द्राकर के बीच जाकर बैठे. पहली पंक्ति पर बृजमोहन अग्रवाल और धर्मजीत सिंह बैठे रहे.
बातचीत के दौरान हंसी-ठिठोली भी दिखी तो चर्चा में गंभीरता का पुट भी नजर आया. आमतौर पर सदन में भीतर ऐसे नजारे नहीं दिखते, लेकिन भूपेश बघेल का यह अंदाज चर्चा का विषय बन गया.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन पहली पंक्ति पर बैठे रहे
जिस वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्षी सदस्यों के बीच जाकर बैठे, उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पहली पंक्ति पर नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठे थे. वैसे भी दोनों राजनीति में धुर-विरोधी माने जाते है, लेकिन एक कुर्सी के फासले पर विपक्षी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश की ओर सदन में हर किसी की नजर बार-बार आकर ठहरती रही.