प्रवीण साहू, अभनपुर। नगर पालिका गोबरा नवापारा में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन का मामला सामने आया है. कल सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है. बावजूद प्रदेश में आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गोबरा नवापारा से सामने आया है.
गोबरा नवापारा के रायपुर रोड पर स्थित गुलाब पार्क में वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल का एक बड़ा सा फ्लेक्स लगा हुआ हैं. जिसमें पालिकाध्यक्ष का नाम सहित फोटो छपा हुआ है, वहीं ठीक बगल में शिलान्यास पर पूर्वर्ती अध्यक्ष एवं पार्षदों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों का नाम लिखा हुआ है . इतना ही नहीं गुलाब गार्डन के स्वागत द्वार पर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, उपाध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, पार्षद भूपेंद्र सोनी एवं सभापति दुकालू चक्रधारी का नाम लिखा हुआ है.
कल से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है और तमाम जनप्रतिनिधियों के फ्लेक्स बैनर को हटाना अनिवार्य किया गया है. लेकिन गोबरा नवापारा नगर पालिका में अधिकारियों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से वर्तमान पालिकाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रचार के लिए पार्क में स्थान दिया गया है.
इस मामले में विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद रामा यादव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कल से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हैं. इसके बावजूद गोबरा नवापारा नगर पालिका के अध्यक्ष विजय गोयल का फ्लेक्स शासकीय गार्डन पर लगा हुआ है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं . आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है ये . तत्कालिक रूप से उस सामग्री को हटाना चाहिए ताकि निष्पक्ष रुप से चुनाव हो सके .