लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने मंगलवार को यूपी की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश में SIR बाद 12 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर हैं। जिसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री ओ.पी. राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि विपक्ष केवल सड़क पर हल्ला कर रहा है और सच्चाई ये है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करना चाहता है।

भाजपा सुचितापूर्ण चुनाव की पक्षधर

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची बन चुकी है। भाजपा पारदर्शिता पूर्ण, सुचितापूर्ण चुनाव हो इसकी पक्षधर है। ड्राफ्ट सूची में सभी कार्यकर्ता अपना नाम, अपने परिवार जनों का नाम, जांच लें। किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम न छूटने पाए जो मतदान की योग्यता रखता है, ये हम सभी की जिम्मेदारी है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडा राज और जंगलराज को लोग भूले नहीं हैं। लोग जान रहे हैं 2027 में यूपी में सपा फिर साफ हो जाएगी।

READ MORE: ‘कितने पात्र लोग नहीं, पड़ताल करें…’, SIR की ड्राफ्ट सूची जारी होने पर CM योगी के कड़े निर्देश, मंत्रियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

मंत्री ओपी राजभर ने क्या कहा

मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा कि जो SIR हो रहा है, वह 21 वर्ष के बाद हो रहा है। मृतक लोग 46 लाख से अधिक हैं जिनके नाम कटे हैं। 1 करोड़ 23 लाख ऐसे मतदाता हैं जो स्थानांतरित हो गए, अब उनका नाम एक जगह हो गया है। जिसे लेकर विपक्ष शोर मचा रहा हैं। जो लोग एक राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में गए और वहां जाकर वे बस गए, ऐसे लोगों के नाम एक जगह किए जा रहे हैं। उनमें से कुछ ऐसे नाम हैं जो मौके पर नहीं मिल पा रहे हैं। उसके लिए भी चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है।