पंजाबी सिंगरों और बॉलीवुड कलाकारों की मौत की झूठी खबरें फैलाने वाले युवक को सिंगर गीता जैलदार ने पकड़ लिया है। यह खुलासा खुद सिंगर ने किया है। युवक पिछले काफी समय से कई सेलिब्रिटी की मौत की झूठी खबर अपने पोस्ट में डालता था। इसके बाद से ही इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था।
सोशल मीडिया में व्यू बढ़कर पैसे कमाने का एक नया खेल शुरू हुआ है। इसके लिए लोग ना जाने किस-किस तरह की खबरें और अफवाहें फैलाकर अपने व्यू बढ़ाने का काम करते हैं, ऐसा ही एक युवक पंजाब में पकड़ा है जो बॉलीवुड समेत पंजाब के कई सेलिब्रिटी को लेकर कई गलत और अफवाह उड़ाने वाली खबरें अपने पोस्ट में डालता था। युवक आए दिन सिंगर और एक्टर लोगों के एक्सीडेंट की खबर भी सोशल मीडिया में बना कर डालता था, तो कभी उनकी मौत की इतना ही नहीं कई पोस्ट में उसने ऐसी खबरे पोस्ट करता था जो पूरी तरह गलत होती थी। इन सभी खबरों को वायरल कर अपने व्यू बढ़ाने का काम करता था।

स्वीकारी अपनी गलती
आपको बता दें कि यह झूठी खबरें “प्रीत ढिल्लो ऑफिशियल” नाम के फेसबुक अकाउंट में डाली जाती थी। गीता जैलदार ने युवक से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आरोपी खुद स्वीकार करता नजर आ रहा है कि उसने ये फर्जी वीडियो बनाए और पोस्ट किए हैं। अब उसके खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।
- IND vs NZ 1st ODI : रोहित-गिल करेंगे ओपन! अय्यर की वापसी तय, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 दिख रही खतरनाक
- Q3 2026 नतीजों से पहले रिलायंस को बड़ा झटका, 4 दिन में ₹1 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण से बदली योजना, जेपी गंगा पथ पर बदलेगी दुकानों की सूरत
- ‘आज UP उपद्रव नहीं उत्सव प्रदेश…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- साफ नियत और स्पष्ट सोच से मिल नई पहचान
- Ujjain के बड़नगर में बिजली विभाग की टीम पर हमला: कनेक्शन काटने पर किसान ने की मारपीट, लंबे समय से नहीं किया था भुगतान

