अमृतसर। अमृतसर में अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल नजर आया। कमिश्नरेट पुलिस ने शहर भर में विशेष तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें हर प्रमुख स्थान को केंद्र बनाया गया था। इस ऑपरेशन का मुख्य लक्ष्य नशा तस्करों व शरारती तत्वों पर काबू पाना था।
खास बात यह है कि इस अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस के लोग जुड़े थे। शहर के चौक-चौराहों के अलावा बाजार और कॉलोनियों में भी दबिश दी गई जहां आपराधिक तत्व होने की संभावना थी। इस दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन रविन्दरपाल संधू ने मोनिटरिंग की। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी देखने व नाकों पर चैकिंग करने के लिए वह खुद फील्ड में नजर आए। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा दी जा रही ड्यूटियों को भी चैक किया जा रहा है।

आपको बता दें कि शहर में कई ऐसे जगह हैं जहां पर नशा तस्करी का कारोबार चल रहा है। इन जगहों पर भी पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की है और वहां के लोगों से पूछताछ की। कई स्थानों में संदिग्ध लोग नजर आए जिनको पड़कर उनसे भी पूछताछ की गई है। पुलिस का एकमात्र लक्ष्य यही है कि शहर में अमन व्यवस्था बनाए रखना और अपराध में होती बढ़ोतरी को रोकना।

- Makar Sankranti Kab Hai : कब है मकर संक्रांति 2026 ? इन चीजों का करें दान …
- तेज प्रताप यादव ने लालू यादव से की मुलाकात, ‘दही-चूड़ा’ भोज के लिए पिता को आमंत्रित करने के बाद बोले- वह आएंगे….
- लैंड फॉर जॉब केस पर RJD का पलटवार, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, सभी पर आरोप तय, कोर्ट बोला- सिंडिकेट की तरह काम किया
- अनुशासनहीनता की हद: स्कूल प्रबंधन सोया रहा, 8 फीट की बाउंड्री फांद कर स्कूल से बंक मारती नजर आई छात्राएं, Video वायरल


