T20 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रहा तनाव अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में होने वाले अपने मैच किसी अन्य देश में कराने का अनुरोध किया था।

ICC के सख्त रुख के बाद यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने सभी निर्धारित मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर बांग्लादेश टीम भारत आने से इनकार करती है, तो उसे टूर्नामेंट के अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

BCB का बड़ा बयान आया सामने

ICC के आदेश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे मामले पर अपना आधिकारिक पक्ष रखा है। BCB ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें ICC की ओर से लिखित जवाब मिल गया है, जिसमें भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा और हिफाजत को लेकर बोर्ड की चिंताओं का समाधान किया गया है।

BCB के मुताबिक, उन्होंने ICC से टीम के मैच किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का अनुरोध किया था, लेकिन ICC ने यह साफ कर दिया है कि भारत में आयोजित होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश टीम को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस जवाब के बाद यह लगभग तय हो गया है कि बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे।

ICC ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि ICC ने अपने जवाब में भरोसा दिलाया है कि टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी और सभी मैच बिना किसी बाधा के पूरे कराए जाएंगे।

इसके साथ ही ICC ने यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे पर BCB के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। इवेंट से जुड़े किसी भी सुझाव या इनपुट का ICC स्वागत करेगा और उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। हालांकि, अब तक ICC की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है।

ईडन गार्डन्स में तीन अहम मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम को अपने तीन अहम मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने हैं। बांग्लादेश का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

इसके अलावा बांग्लादेश को 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है।

तस्वीर अब लगभग साफ

ICC के फैसले और सुरक्षा के पुख्ता आश्वासन के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम भारत में ही खेलेगी। ICC के इस रुख से न सिर्फ टूर्नामेंट की तैयारियों को मजबूती मिली है, बल्कि यह भी संदेश गया है कि मेजबान देश में सभी टीमों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H