एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) जल्द ही अपनी डायरेक्टेड फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में अब वीर दास (Vir Das) ने फिल्म और आमिर खान (Aamir Khan) से मुलाकात को लेकर खुलकर बाद किया है.

बता दें कि वीर दास (Vir Das) ने बताया कि जब कोई सुपरस्टार किसी प्रोजेक्ट पर सच में भरोसा करता है, तो वह किस तरह पूरे दिल से उसका साथ देता है. उस पल को याद करते हुए वीर ने कहा कि आमिर खान (Aamir Khan) को जिस ऊँचे मुकाम पर रखा जाता है, उसे देखते हुए उनके पास जाना थोड़ा डराने वाला अनुभव था.

Read More – रूमर्ड बॉयफ्रेंड Kabir Bahia के साथ एक ही कार में नजर आईं Kriti Sanon, पैपराजी के लिए दिया पोज …

मैंने 10 साल आमिर सर से बात नहीं की- वीर

बात करते हुए एक्टर ने कहा- “वह इतने ऊँचे पायदान पर हैं कि आप उनसे ज़्यादा बातचीत ही नहीं कर पाते. मैंने करीब 10 साल तक आमिर सर से बात नहीं की थी. फिर मैंने उन्हें मैसेज किया और लिखा, ‘आमिर सर, क्या मैं आपको कॉल कर सकता हूँ?’ उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, अभी कॉल करो.’ और जब उन्होंने फोन उठाया, तो ऐसा लगा जैसे हम हर हफ्ते बात करते हों. मैंने उनसे कहा, ‘सर, मेरे पास एक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि आप ही इसे बनाएं. अगर आप इसे नहीं बनाएंगे, तो कोई और भी नहीं बनाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘ठीक है, अगले हफ्ते आकर मुझे नैरेशन दो.’

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने आगे कहा- मैंने आज तक कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं देखा जो इतना सहज हो और इतनी जल्दी मिलने का वक्त दे दे. मैंने उन्हें नैरेशन दिया और उसके बाद 9 बार और नैरेशन हुए. उनकी सबसे बड़ी चिंता हमेशा स्क्रिप्ट को लेकर होती है. 9 नैरेशन के बाद उन्होंने कहा, ‘थोड़े पैसे लो और पांच सीन शूट करके दिखाओ.’ मैंने टेस्ट शूट किया और फिर उन्होंने कहा, ‘गो ऑन फ्लोर्स.’

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

कब आएगी फिल्म ?

बता दें कि फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) को आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan प्रोडक्शन) के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म को वीर दास (Vir Das) ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में मोना सिंह, शरीब हाशमी और मिथिला पालकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.