देहरादून। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष आए दिन सरकार को घेर रहा है और सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहा है। वहीं सीएम धामी ने पुख्ता सबूत पेश करने की बात कही है। इसी बीच उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी जांच परिवार चाहेगा सरकार उस जांच के लिए संकल्पित है।
सरकार ने हमेशा जनभावना का सम्मान किया
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा कि कल मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि यह विषय राजनीति का मुद्दा नहीं बनना चाहिए, सरकार हर जांच के लिए तैयार है। सरकार हर बार चाहे CBI की जांच का विषय हो या अन्य कोई विषय हो, सरकार ने हमेशा जनभावना का सम्मान किया है। कल मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे उनके(अंकिता भंडारी) माता-पिता से भेंट करके जो भी जांच परिवार चाहेगा सरकार उस जांच के लिए संकल्पित है।
READ MORE: अंकिता भंडारी हत्याकांड : बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम से जुड़े वीडियो के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 24 घंटे के भीतर कंटेंट हटाने का दिया आदेश
महेंद्र भट्ट ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है और सिर्फ राजनीति करने के लिए वे इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं। बार-बार नए VIP का नाम लाकर एक भ्रम पैदा करने का काम उन्होंने किया है। SIT जांच चल रही है, जिस व्यक्ति के पास जो भी तथ्य हो वह बता सकता है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


