8 January History : नए साल का पहल हफ्ता बीत चुका है. 8 जनवरी की तारीख देश और विदेश के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ जुड़ी हुई है. आज ही दे दिन प्रसिद्ध ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ था. साथ ही रूस ने स्पेस मिशन ल्यूना 21 लॉन्च किया था. इसके अलावा और कौन सी घटनाएं हुई थी, यह जानने के लिए आप नीचे स्क्रोल हो सकते हैं. (8 जनवरी का इतिहास)

1026- सुल्तान महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लूट कर उसे नष्ट किया.
1697- ब्रिटेन में आखिरी बार ईशनिंदा के लिए मृत्युदंड दिया गया.
1790- अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को सम्बोधित किया.
1884- समाज सुधारक और ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापकों में से एक केशव चन्द्र सेन का निधन हुआ.
1856- डॉ. जॉन वीच ने हाइड्रेटेड सोडियम बोरेट की खोज की.
1889- हर्मन होलैरिथ को पंच कार्ड टैब्युलेटिंग मशीन के आविष्कार का पेटेंट मिला.
1890- हिन्दी साहित्यकार रामचन्द्र वर्मा का जन्म.
1908- प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री निडर नाडिया का जन्म.
1925- प्रसिद्ध साहित्यकार मोहन राकेश का जन्म हुआ.
1929- नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहली बार टेलीफोन संपर्क स्थापित हुआ.
1942- प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ
1952- जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया.
1971- पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने नेता शेख मुजीबुर रहमान को जेल से आजाद किया था.
1973- रूस ने स्पेस “मिशन ल्यूना 21” लांच किया.
1975- भारतीय संगीतकार हैरिस जयराज का जन्म हुआ.
.984- उत्तर कोरिया के तीसरे सर्वोच्च नेता किम जोंग उन का जन्म.
1984- पहली भारतीय महिला पायलट सुषमा मुखोपाध्याय का निधन.
2009- मिस्र के पुरात्ववेदाओं ने 4,300 वर्ष पुराने पिरामिड में रानी सेशेशेट की ममी की खोज की.
2010 – पुर्तगाल की संसद ने सम लैंगिक विवाह को स्वीकृति दे दी.
2017 – इजरायल के यरुशलम में ट्रक से हमले में कम से कम 4 सैनिकों की मौत हुई और 15 घायल हुए.
2020 – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बाहरी अंतरिक्ष सहयोग के लिए भारत और मंगोलिया के बीच हस्ताक्षरित समझौते को मंजूरी दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


