योगेश यादव, बगीचा. देशभर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया है. जशपुर जिले में भी कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहली बार जिले के जजों ने रैली के माध्यम से लोगों को संविधान के बारे में जानकारी दी.

कुनकुरी और बगीचा में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए जज, वकील, अधिकारी, स्कूली छात्र और ग्रामीण भी शामिल हुए. जज राजभान सिंह ने बताया कि आज के ही दिन भारत के संविधान को अपनाया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था.

 

संविधान सभा के सदस्यों का पहला सेशन 9 दिसंबर 1947 को आयोजित हुआ. इसमें संविधान सभा के 207 सदस्य थे. संविधान की ड्रॉफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ बीआर अंबेडकर थे. इन्हें भारत के संविधान का निर्माता भी कहा जाता है.