लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से मदद करें. प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. मतदाता सूची के चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को गंभीरता से लेना है. भाजपा की चालाकी से सतर्क रहना है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा कोई चाल काम नहीं करेगी. समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत से भाजपा घबराई हुई है. 2026 की मेहनत से 2027 में सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- UP में सर्दी का सितमः प्रदेश के कई जिलों ने ओढ़ी कोहरे की चादर, भयंकर ठंड को लेकर अलर्ट जारी
अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर में निर्वाचन आयोग की साख दांव पर है. ग्राम पंचायत और विधानसभा-लोकसभा में मतदाताओं की संख्या में अन्तर क्यों है. भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है. वह नकारात्मक चरित्र की पार्टी है. विपक्षी दलों के नेताओं की छवि खराब करने के लिए भाजपा दुष्प्रचार कर रही है. समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को भाजपा के कुप्रचार से सावधान रहना है. विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का गणित परफेक्ट है.
इसे भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौर को SC से बड़ी राहत: विवादित पोस्ट मामले में गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, HC ने खारिज की थी जमानत याचिका
प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. जनता के हित में काम होगा. महिलाओं को प्रतिवर्ष 40 हजार रुपये देकर मदद की जाएगी. किसानों, नौजवानों के लिए फैसले होंगे. प्रदेश का विकास होगा. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर तरफ लूट मची है. प्रदेश में नशे का कारोबार फैला है. भाजपा के सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचारी प्रदेश को लूट रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


