पटना। राजधानी के कदमकुआं स्थित ऐतिहासिक कांग्रेस मैदान के रिनोवेशन कार्य पर रोक लगा दी गई है। बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) द्वारा करीब 64.72 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण परियोजना शुरू की गई थी, लेकिन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद काम पर प्रतिबंध लगा दिया गया। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि बुडको बिना स्वीकृति निजी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है।

कांग्रेस का दावा – अवैध ढांचे हटाने की मांग

कांग्रेस की ओर से अधिवक्ता संजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह जमीन 1936 में अनुग्रह नारायण सिंह द्वारा कांग्रेस को दान में दी गई थी और आज भी पार्टी के नाम पर दर्ज है। उनका कहना है कि पहले यहां बने संप हाउस को हटाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उसे अब तक नहीं तोड़ा गया। इसके बावजूद पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसे कांग्रेस ने अवैध बताया है। पार्टी ने 15 दिनों के भीतर सभी अस्थायी और अवैध संरचनाओं को हटाने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि आदेश का पालन न होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिनोवेशन प्लान

प्रस्तावित योजना के तहत मैदान की बाउंड्री दीवार की मरम्मत, ग्रिल वर्क, जल निकासी के लिए नाले का निर्माण, हाईमास्ट लाइट, ओपन जिम, मॉर्निंग वॉक पाथवे, बच्चों के झूले, तालाब का नवीनीकरण, फव्वारा और डेकोरेटिव लाइट लगाने की तैयारी थी। फिलहाल कानूनी विवाद के कारण सभी कार्य रोक दिए गए हैं।