अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन घने कोहरे के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 2 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP में खाकी वाले गुंडे! शराब पीकर हुड़दंगई करने से मना किया तो किराएदार पुलिसकर्मियों ने दी बदसलूकी, फिर जो हुआ…
बता दें कि दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी रखी जा रही है. रेलवे प्रशासन कोहरे से निपटने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहा है, लेकिन घना कोहरा ट्रेनों की रफ्तार पर भारी पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जब तक कोहरा पूरी तरह नहीं छटेगा, तब तक ट्रेनों का संचालन समय पर होना मुश्किल है. यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- कानून के रखवाले के काले कांडः दारोगा ने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी का किया अपहरण, फिर किया गैंगरेप, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
गुरुवार को मुगलसराय रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान भी बेहद कम रहने के कारण क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई. ठंड और कोहरे के दोहरे असर से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और आवश्यक सावधानियां बरतें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


