महाराष्ट्र की राजनीति में दो दशक बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक साथ संयुक्त इंटरव्यू देकर महत्वपूर्ण संदेश दिया. उद्धव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर राज्य के हितों से दूर रहने का आरोप लगाया, जबकि राज ठाकरे ने मुंबई और मराठी समाज की मौजूदा स्थिति को गंभीर संकट बताया. पारिवारिक विवाद को लेकर राज ठाकरे ने कहा, “मेरा मानना है कि कुछ बातें क्यों हुईं, कैसे हुईं, क्या हुआ, इन सबको अब पीछे छोड़ देना चाहिए. मैंने पहले भी कहा था कि किसी भी झगड़े या विवाद से कही बड़ा महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में किस तरह की राजनीति चल रही है, जनता सब समझती है. यही वजह है कि हम साथ आए हैं.

चुनाव प्रचार के शोर के बीच सामना ने शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का संयुक्त साक्षात्कार किया. ठाकरे बंधुओं का इंटरव्यू सामना की ओर से संजय राउत और फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर ने लिया.
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निकायों में 15 जनवरी को वोट डाले जाने हैं. चुनाव प्रचार के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज भले ही महाराष्ट्र पर राज मराठी नेता कर रहे हैं, लेकिन उनके मालिक दिल्ली में बैठे हुए हैं, वे उन्हीं के लिए काम करते हैं. राज ठाकरे ने सीएम फडणवीस को लेकर कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार की बात तो करनी ही नहीं चाहिए. आज यह हमारे अस्तित्व का सवाल नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र के तमाम समाज के अस्तित्व का सवाल है.

राज ठाकरे ने कहा, “आज मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र पर संकट है. यदि अब भी हम एकजुट होकर मुकाबला नहीं करते हैं तो महाराष्ट्र हमें माफ नहीं करेगा.” उन्होंने कहा कि फडणवीस को भ्रष्टाचार की बात तो करनी ही नहीं चाहिए. राज ठाकरे ने भी कहा, “एक पुराना घाव है, मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने का. पारिवारिक विवाद को लेकर राज ठाकरे ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि कुछ बातें क्यों हुईं, कैसे हुईं, क्या हुआ, इन सबको अब पीछे छोड़ देना चाहिए. मैंने पहले भी महेश मांजरेकर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि किसी भी झगड़े या विवाद से कही बड़ा महाराष्ट्र है.

इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे दोनों को गुलाम के बच्चे करार दिया. उद्धव ने कहा कि भले ही इस समय महाराष्ट्र पर मराठी नेता राज कर रहे हैं, लेकिन उनके मालिक दिल्ली में बैठे हुए हैं और वे उन्हीं के लिए काम करते है. ठाकरे बंधुओं के एकजुट होने और गठबंधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का यह कहना कि यह करप्शन और कन्फ्यूजन का गठबंधन है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m