ED Raid In Kolkata: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय में छापा मारा। यह रेड कोयला घोटाले को लेकर की गई है। हालांकि कार्रवाई के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब खुद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। IPAC ममता की पार्टी TMC के लिए काम करती है। इसके बाद जमकर कोलकाता में राजनीति ड्रामा देखने को मिला। बंगाल सीएम कार से उतरने के बाद सीधे ऑफिस से अंदर जाने लगीं। वहीं जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें रोकते रहें। उनके आने से माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि गुरुवार सुबह से ही IPAC के ऑफिस और प्रतीक जैन के घर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दोपहर करीब 12 बजे, जब सर्च चल रही थी, तभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक प्रतीक जैन घर पहुंच गईं और उन्होंने बीजेपी पर टीएमसी के कागजात लेने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माइक लेकर IPAC पर ईडी की रेड को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता के निसाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहें। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी उनकी पार्टी के डॉक्यूमेंट्स जब्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईडी हमारी पार्टी के आईटी सेक्टर कार्यालय में इस प्रकार से दस्तावेज लेने आई। मुख्यमंत्री ममता ने इस कार्रवाई को राजनीतिक उत्पीड़न बताया और कहा कि यह सब गृहमंत्री की स्क्रिप्ट के तहत हो रहा है, जो स्वयं देश की सुरक्षा बनाए रखने में असमर्थ हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा उनके पार्टी दस्तावेजों को बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के जब्त किया गया और इस बीच, कुछ मामलों में लोगों के नामों को हटाया जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर SIR केस का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाए कि नाम गायब किए जा रहे हैं और दस्तावेजों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
मेरी पार्टी को हाईजैक करने की कोशिश
ममता बनर्जी ने कहा कि एक तरफ तो SIR करके वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। करीब 1.5 करोड़ लोगों के नाम हटाए गए हैं। दूसरी तरफ, ऐसी सर्च के जरिए पार्टी के प्लान को हाईजैक किया जा रहा है। ममता ने कहा कि देखिए, मैं इस फाइल में सब कुछ लेकर आई हूं, क्योंकि प्रतीक मेरी पार्टी के इंचार्ज हैं। मैंने सारी हार्ड डिस्क अरेंज कर ली है। इससे पहले 2019 में CBI ने उस समय के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के लाउडन स्ट्रीट वाले बंगले पर रेड मारी थी। ममता पहले ही वहां पहुंच चुकी थीं। उन्होंने उस घटना के विरोध में धर्मतला में धरना भी शुरू कर दिया था। उसके बाद एक सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने फिर से ममता सरकार की कंसल्टेंसी फर्म के हेड के घर पर रेड मारी थी. तब भी, वह वहां खुद मौजूद थीं।
ममता पर बरसी बीजेपी
ममता बनर्जी पर बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने ममता पर केंद्रीय एजेंसी के कामों में रुकावट डालने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी संविधान का उल्लंघन कर रही हैं. वह केंद्रीय एजेंसियों के कामों में दखल दे रही हैं।

IPAC पर क्या है आरोप?
गुरुवार सुबह ईडी की टीम साल्टलेक के सेक्टर-5 में IPAC के ऑफिस में सर्च कर रही थी। इसी बीच, सेंट्रल एजेंसी की एक और टीम IPAC के हेड प्रतीक जैन के घर पहुंची। प्रतीक जैन 7 लाउडन स्ट्रीट में रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ED ने यह सर्च ऑपरेशन इसलिए शुरू किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि I-PAC का दिल्ली में हुए फाइनेंशियल फ्रॉड केस से कोई कनेक्शन है या नहीं। ED सूत्रों के मुताबिक, यह छापा दिल्ली में कोयला तस्करी मामले में दर्ज एक पुराने केस से जुड़ा है। 5 घंटे बाद भी पूछताछ जारी है। इस बीच ही ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


