विकास कुमार/सहरसा। जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेड लाइट एरिया में चल रहे अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान 15 लड़कियों को सुरक्षित बचाया गया। हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बुधवार देर रात मीडिया को इस कार्रवाई की जानकारी दी।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को अवैध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद तुरंत एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक रखी गई, ताकि कार्रवाई संवेदनशील और प्रभावी तरीके से की जा सके।
वार्ड 35 में एक साथ छापेमारी
पुलिस टीम ने शहर के वार्ड नंबर 35 स्थित भारतीय नगर इलाके में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से 15 लड़कियों को रेस्क्यू कर सदर थाना लाया गया। पुलिस के अनुसार, इन सभी को जिला प्रशासन के सहयोग से काउंसलिंग के बाद सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा।
नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों से काउंसलिंग के जरिए पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त भूमिका
इस छापेमारी में हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी और सहरसा हेल्प चाइल्ड की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर टूसी कुमारी समेत पुलिस बल की अहम भूमिका रही।
इलाके में मचा हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में इस अवैध कारोबार से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


