Aman Yadav Hit Five Century in Six Match: इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देख आईपीएल स्टार रियान पराग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अमन के कारनामों को शेयर करते हुए उन्हें “भारतीय क्रिकेट का भविष्य” बताया है.
Aman Yadav Hit Five Century in Six Match: इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में नाम कमाया है. मौजूदा दौर में जिस खिलाड़ी ने सबको हैरान कर रखा है, वह 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं. बिहार से आने वाले इस बल्लेबाज ने सबसे पहले आईपीएल 2025 में जलवा दिखाया, फिर भारत की अंडर-19 टीम और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर सभी का दिल जीत लिया. 2025 में वैभव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते रहे. चौके-छक्कों की बारिश करते रहे. उन्होंने अलग-अलग टूर्नामेंट में तूफानी रफ्तार से 6 शतक ठोके. अब एक और खिलाड़ी ने बल्ले से गर्दा उड़ाकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस खिलाड़ी को दूसरा वैभव सूर्यवंशी कहा जा रहा है.
यह खिलाड़ी असम से आता है. वह असम की अंडर-16 टीम का कप्तान है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में रन मशीन बना हुआ है. उसने 6 मैचों में 5 शतकों के दम पर 749 रन ठोके हैं. रनों की बारिश देख आईपीएल स्टार रियान पराग भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, उसका नाम है अमन यादव, जिन्हें भारत का ‘दूसरा वैभव सूर्यवंशी’ कहा जा रहा है. इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों का सुख-चैन छीनकर रनों का अंबार लगाया और सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
6 मैचों में 5 शतक और 749 रन
अमन यादव इस वक्त विजय मर्चेंट ट्रॉफी में असम अंडर-16 टीम के कप्तान हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अमन ने 6 मैच खेले हैं और 8 पारियों में 5 शतकों के दम पर 749 रन बना दिए हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका हाई स्कोर 173 रन का रहा है. लगभग हर मैच में वह आते ही चौके-छक्कों की बारिश करते हैं और गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है.
इन टीमों के खिलाफ ठोके शतक
अमन यादव ने सबसे पहले बंगाल टीम के खिलाफ 100 रन कूटे. फिर झारखंड के खिलाफ 114 रन, केरल के खिलाफ 173 रन, मुंबई के खिलाफ नाबाद 166 रन और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेलकर दिल जीत लिया. प्री-क्वालिफिकेशन मुकाबले में उन्होंने पंजाब के खिलाफ शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

