बरेली. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में पिता और 2 पुत्रों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- SIR से नागरिकता खत्म करेगी भाजपा! अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- वोट काटने के लिए कुछ भी कर सकती है
बता दें कि घटना थाना देवरनिया क्षेत्र की में उस वक्त घटी, जब पिता और 2 पुत्र मजदूरी करने के लिए किच्छा जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी भयानक थी कि तीनों घसीटते ही दूर जा गिरे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद के मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- SIR के बाद यूपी की वोटर लिस्ट में बड़ा उलटफेर, 2.89 करोड़ नाम कटे, 3.5 करोड़ नए मतदाता जोड़ने का BJP का लक्ष्य
वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान पप्पू (55), उनके पुत्र विशाल (15 वर्ष) और विवेक (20) के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. घटना की वजह कोहरे को बताया जा रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


