लखनऊ. 2027 के चुनाव और एसआईआर को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘सपा के गुंडे सरकार बदलने का इंतजार कर रहे हैं. जेलों में बैठकर सरकार बदलने की तैयारी कर रहे हैं. वो चाह रहे सपा सरकार बने तो लूट शुरू करें. निष्पक्ष चुनाव के लिए SIR प्रक्रिया है. विपक्ष के लोगों के पास मुद्दा नहीं है.

बता दें कि अखिलेश यादव भी 2027 में अपनी पार्टी की जीत का दावा कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. मतदाता सूची के चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को गंभीरता से लेना है. भाजपा की चालाकी से सतर्क रहना है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा कोई चाल काम नहीं करेगी. समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत से भाजपा घबराई हुई है. 2026 की मेहनत से 2027 में सफलता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : SIR से नागरिकता खत्म करेगी भाजपा! अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- वोट काटने के लिए कुछ भी कर सकती है

एसआईआर को लेकर भी अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को ही कहा है कि एसआईआर में निर्वाचन आयोग की साख दांव पर है. ग्राम पंचायत और विधानसभा-लोकसभा में मतदाताओं की संख्या में अन्तर क्यों है. भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है. वह नकारात्मक चरित्र की पार्टी है. विपक्षी दलों के नेताओं की छवि खराब करने के लिए भाजपा दुष्प्रचार कर रही है. समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं को भाजपा के कुप्रचार से सावधान रहना है. विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का गणित परफेक्ट है.