GM University Website Hacked: संबलपुर. संबलपुर में गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी (GMU) को बुधवार शाम एक बड़े साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जब उसकी आधिकारिक वेबसाइट को कथित तौर पर “पाकिस्तान साइबर फोर्स” नाम के एक ग्रुप ने हैक कर डिफेस कर दिया. रात करीब 8 बजे वेबसाइट खोलने पर लोगों को पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे की बड़ी तस्वीर दिखाई दी. इसके साथ ही “ISI जिंदाबाद”, “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “पाक एयरफोर्स जिंदाबाद” जैसे नारे भी पोस्ट किए गए थे.

Also Read This: अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी पर CM माझी ने जताई चिंता, तत्काल जांच के दिए आदेश

GM University Website Hacked
GM University Website Hacked

हैकर्स ने जरूरी लिंक भी डिसेबल कर दिए, जिससे छात्र एडमिट कार्ड, सर्टिफिकेट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. वेबसाइट पर “hacked by overthrash1337” लिखा हुआ था, हालांकि किसी बाहरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

Also Read This: अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी पर ओडिशा के DGP का बयान, बोले- “घबराएं नहीं …”

डिप्टी रजिस्ट्रार यू. सी. पति ने पुष्टि की कि इस घटना की जानकारी तुरंत साइबर पुलिस को दी गई. तकनीकी टीम ने सुरक्षा और मेंटेनेंस के लिए पोर्टल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिसे बाद में रात में फिर से चालू कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

इस घटना ने शैक्षणिक संस्थानों के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में मौजूद कमजोरियों को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के डिफेसमेंट, जो अक्सर उकसावे के मकसद से किए जाते हैं, मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम की तत्काल जरूरत को दर्शाते हैं. ओडिशा की यूनिवर्सिटीज पहले भी ऐसे साइबर हमलों का सामना कर चुकी हैं. साल 2012 और 2016 में उत्कल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट भी पाकिस्तान समर्थक ग्रुप्स द्वारा हैक किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं.

Also Read This: Breaking News: ओडिशा की अदालतों को मिली बम से उड़ने की धमकी, कैंपस कराया गया खाली, हाई अलर्ट पर कटक, संबलपुर और देवगढ़

Also Read This: ओडिशा सरकार क्योंझर में करेगी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च