हर्षित तिवारी, खातेगांव। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ‘दादा गुरु’ एक व्यक्ति को पैर मारते और डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में भगवाधारी संत पर पैर रखकर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समय का बताया जा रहा वीडियो
‘दादा गुरु’ को महान सिद्ध पुरुष, संत और तपस्वी माना जाता है। लोक-आस्था के अनुसार, दादा गुरु पिछले 5-6 वर्षों से अन्न का सेवन नहीं कर रहे हैं। कहा जाता है कि वे केवल मां नर्मदा के जल पर जीवित रहकर कठोर साधना में लीन हैं। वहीं नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान दादा गुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस की मौजदूगी
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दादा गुरु के पास पहुंचता है, इसी दौरान अचानक माहौल बिगड़ा और दादा गुरु का गुस्सा सामने आया। वीडियो में दादा गुरु व्यक्ति को पैर मारकर और डाटते हुए दूर करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी में नजर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल स्थिति संभालते हुए उस व्यक्ति को वहां से दूर किया।
पुराना वीडियो भी हो रहा वायरल
यह घटना देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा कुछ समय पुराना वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ‘दादा गुरु’ एक भगवा धारी संत पर पैर रखकर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और अपमान करने का उद्देश्य रखता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


