देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अंकिता भंडारी के माता पिता से मुलाकात की. इसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज अंकिता भंडारी को न्याय के मामले में पूरा प्रदेश आंदोलित है. सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठन इसमें शामिल है. इसीलिए मुख्यमंत्री अपनी खाल बचाने के लिए अंत में अंकिता के माता-पिता पर बात डाल रहे हैं. BJP के केंद्रीय नेतृत्व को अंकिता मामले पर पारदर्शी जांच के लिए इस प्रदेश के नेतृत्व को बदलना पड़ेगा.
गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं अंकिता भंडारी के माता पिता से मिलूंगा और वो जो चाहेंगे उसे करा जाएगा. मुख्यमंत्री जी, साढ़े 3 वर्षों में अंकिता के माता-पिता ने कोर्ट तक में कहा कि इसकी CBI जांच हो? क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री इससे वाकिफ नहीं है?
इसे भी पढ़ें : अंकिता भंडारी हत्याकांड : कांग्रेस अध्यक्ष ने धामी सरकार पर दागे सवाल, पूछा- किसके आदेश पर बुलडोजर चला? SIT में 90 से ज्यादा गवाह बने, कितनों ने गवाही दी?
बता दें कि सीएम धामी से बुधवार को शासकीय आवास में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने भेंट की थी. इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य और भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी. सीएम ने अंकिता के माता-पिता को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


