कानपुर देहात। जिले से सुसाइड का एक मामला सामने आया है। जहां, एक रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मरने से पहले उसके एक वीडिया बनाया और उस सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में उसने सहकर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
परिजनों में मचा कोहराम
यह पूरा मामला जिले के गजनेर थाना क्षेत्र का है। जहां सियोदा गांव में एक रेलवे कर्मचारी ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रेलकर्मी विजय पाल के रूप में हुई है। वहां स्टेशन में पिछले चार साल से कार्यरत था। उस पर रेलवे का 15 कुंतल लोहा चोरी का आरोप लगा था। जिससे मृतक आहत था। इसी से परेशान होकर उसने ड्यूटी जाते समय फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
READ MORE: मजदूरी नहीं, मौत मिलीः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता और 2 पुत्रों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
छानबीन में जुटी पुलिस
पामा चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने बताया कि रेल कर्मी ने अपने वीडियो में छुट्टी नहीं देने व अनुपस्थित लगाए जाने पर 77 किलो लोहा ले जाने की स्वीकारोक्ति की। उसने वीडियो में अवध साहब, पांडेय जी व रोहित जी के पास चाबी रहने व इनको जिम्मेदार बताने के साथ ही गलत चोरी का आरोप लगाए जाने की बात कही। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


