लुधियाना। लुधियाना के गुरबख्श नगर से सनसनीखेज बात सामने आई है। जिसमें एक खाली प्लॉट से 30 वर्षीय दविंदर की बॉडी एक ड्रम में मिला। यह शव को वहां रहने वाले लोगों ने देखा जिसके बाद वहां के लोग दहशत में आ गए। ड्रम में लाश सड़ चुकी थी, जिसकी बदबू आसपास फैली हुई थी। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही फॉरेसिक टीम भी इस केस की जांच में लगी हुई है।

जानकारी है कि मुंबई से लौटे दविंदर का शव तीन टुकड़ों में था, आधा जला हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मृतक के दोस्त शेरा को एक साथी के साथ ड्रम ले जाते देखा है, जिससे वह मुख्य संदिग्ध बन गया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इलाके को सील करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस के अनुसार दविंदर का शव तीन हिस्सों में बंटा हुआ मिला। उसका आधा शरीर जला हुआ था जबकि आधा शरीर एक सफेद प्लास्टिक ड्रम में भरा मिला। क्या कारण है कि उसकी हत्या की गई यह अभी खुलासा नहीं हुआ है। बेटे की हत्या की खबर सुनने के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं।
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त


