बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ईमेल से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृह मंत्रालय को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है. पुलिस और सीआरपीएफ को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है.  लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल को ‘उड़ा देने’ की धमकी दी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, बीजेपी ने इसे लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल आनंद बोस को ‘बम से उड़ाने’ की धमकी दी है. राज्यपाल के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि इस मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दे दी गई है और पुलिस के साथ-साथ CRPF की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिली है. लोकभवन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को गवर्नर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आधी रात को राज्यपाल की सुरक्षा के प्रभारी सुरक्षा बलों की एक बैठक भी हुई थी. राज्यपाल  सीवी आनंद बोस को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट भी जारी किया गया है. अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी बताया है. उन्होंने बताया कि डीजीपी को जानकारी दे दी गई है और उनसे धमकी देने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है. बंगाल मुख्यमंत्री को भी इस बारे में जानकारी दी गई है.

BJP ने इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर पोस्ट कर कहा कि ममता बनर्जी के राज में गवर्नर भी सुरक्षित नहीं हैं. में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. गृह मंत्री, ममता बनर्जी, कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी एक प्राइवेट फर्म को बचाने के लिए ED से सबूत वाली फाइलें छीनने में व्यस्त हैं.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले से ही जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। अब उनकी सुरक्षा में और इजाफा किया गया है। केंद्रीय सुरक्षाबलों के लगभग 60 से 70 अतिरिक्त जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m