Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (8 जनवरी 2026) की खबरों में NDMC बजट में बड़ी घोषणा, तुरकमान गेट हिंसा में 30 उपद्रवियों की पहचान, दिल्ली सरकार बना रही पानी की क्वॉलिटी सुधार का नया प्लान, भारतीय सेना की पूरे देश में स्पेशल बैंड परफॉर्मेंस, हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार प्रमुख रहा।

1 NDMC बजट में बड़ी घोषणा

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को पेश किए गए बजट में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लुटियन ज़ोन में करीब दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही बजट में प्रदूषण नियंत्रण, हरियाली बढ़ाने, पर्यावरण सुधार और नागरिक सेवाओं को सरल बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। एनडीएमसी प्रमुख केशव चंद्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सहयोग से भारत सरकार की निर्भया फंड योजना के तहत सेफ सिटी प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस के बीच सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड साझा की जाएगी, जिससे निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और अब तक 82 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जा चुका है।

पढ़े पूरी खबर….

2 तुरकमान गेट हिंसा में 30 उपद्रवियों की पहचान

Delhi Violence: पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास पुलिस पर हमले के मामले में 30 लोगों की पहचान कर ली गई है। यह घटना फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुई, जब सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर शांति भंग करने की कोशिश की। इस मामले में बुधवार, 7 जनवरी को पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 10 से अधिक संदिग्ध हिरासत में थे। अब पुलिसकर्मियों द्वारा पहने गए बॉडी कैमरों की मदद से 30 और आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस इन सभी को हिरासत में लेने के लिए रेड ऑपरेशन करेगी।

पढ़े पूरी खबर….

3 दिल्ली सरकार बना रही पानी की क्वॉलिटी सुधार का नया प्लान

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। राजधानी में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) को संवेदनशील इलाकों में पानी की जांच और निगरानी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जल मंत्री ने इस संबंध में एक चेकलिस्ट जारी की है, जिसमें मुख्य निर्देश सीवर लाइनों के पास से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइनों की बारीकी से जांच। पानी की गुणवत्ता (क्वालिटी) जांच प्रणाली को और बेहतर बनाना। पुरानी और खराब पाइपलाइन वाले इलाकों की पहचान करना। पाइपलाइन में खराबी पाए जाने पर मरम्मत को प्राथमिकता देना।

पढ़े पूरी खबर….

4 भारतीय सेना की पूरे देश में स्पेशल बैंड परफॉर्मेंस

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय सेना ने पूरे देश में खास कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसके दूसरे चरण के तहत 19 से 26 जनवरी 2026 तक सेना कई बड़े शहरों में मिलिट्री बैंड की परफॉर्मेंस पेश करेगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व को सम्मान देना और लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करना। ये कार्यक्रम न केवल राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान दर्शाएंगे, बल्कि जनता में राष्ट्रीय गर्व और एकजुटता की भावना भी बढ़ाएंगे।

पढ़े पूरी खबर….

5 हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने पिछले साल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(New Railway Station) पर मची भगदड़ से जुड़े मामले में रेलवे द्वारा अब तक हलफनामा दाखिल न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने रेलवे को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मामले को हल्के में न ले और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे। यह भगदड़ उस समय मची थी जब बड़ी संख्या में यात्री महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। घटना के बाद स्टेशन पर अव्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल उठे थे। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रेलवे को जल्द से जल्द अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

20 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बिना वैध वीजा या यात्रा दस्तावेजों के राजधानी में रह रहे थे। यह कार्रवाई बाहरी जिला पुलिस द्वारा वैध वीजा के बिना रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अवैध विदेशियों की पहचान और उनके निर्वासन के लिए वर्ष 2025 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली-NCR में ठंड का डबल अटैक: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और शीतलहर का दौर लगातार बना हुआ है। मौसम को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार, 8 जनवरी के लिए दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। (पढ़े पूरी खबर)

Women Safety Index 2025: महिलाओं के लिए भारत का सबसे सुरक्षित और बेहतर शहर कौन सा है, इसका जवाब अवतार ग्रुप की ताजा रिपोर्ट ‘टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया (TCWI)’ के चौथे संस्करण में सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की भागीदारी, सुरक्षा और करियर ग्रोथ के पैमानों पर बेंगलुरु ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। बेंगलुरु को 53.29 का स्कोर मिला है और वह इस सूची में पहले स्थान पर रहा। वहीं, चेन्नई ने महिलाओं के लिए अनुकूल माहौल के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट में शहरों को महिलाओं की रोजगार में हिस्सेदारी, सुरक्षित कार्यस्थल, करियर के अवसर और समग्र सामाजिक माहौल जैसे मानकों के आधार पर रैंक किया गया है। (पढ़े पूरी खबर)

अरविंद केजरीवाल को डिफेसमेंट केस में बड़ी राहत: दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत दी है। अदालत ने उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर उस शिकायत को खारिज कर दिया, जिसमें वर्ष 2019 में द्वारका इलाके में बड़े बैनर और होर्डिंग लगाकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। अदालत ने कहा कि इस मामले में पुलिस पहले ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है और ऐसे में शिकायत पर आगे कार्रवाई का कोई आधार नहीं बनता। (पढ़े पूरी खबर)

आतिशी के वायरल वीडियो पर स्पीकर का बड़ा फैसला: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी की विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़े एक वायरल वीडियो की अब फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। इस फैसले की जानकारी विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने हंगामे के बीच सदन में दी। स्पीकर ने बताया कि इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के साथ हुई बैठक के बाद सहमति बनी है कि वायरल वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच एजेंसी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आतिशी सदन में मौजूद नहीं हैं।  (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला: दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने शादी के बाद गुजारा भत्ता से जुड़े मामलों में स्पष्ट किया है कि अंतरिम भत्ता तय करते समय पत्नि को यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि वह खुद कमाती है या अपने खर्चे खुद संभाल सकती है। कोर्ट ने यह भी जोर दिया कि पति का केवल दावा करना कि पत्नी खुद खर्च उठा सकती है, बिना किसी प्रमाण के मान्य नहीं होगा। हाईकोर्ट के अनुसार, अंतरिम भत्ता का निर्णय करते समय अदालत को सभी परिस्थितियों और सबूतों का गंभीरता से विचार करना चाहिए। (पढ़े पूरी खबर)

जस्टिस यशवंत वर्मा ने डिप्टी चेयरमैन के अधिकारों पर उठाए सवाल: Burnt Cash Recovery Case: कैश कांड मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (8 जनवरी, 2026) को कहा कि यदि उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के अधिकारों का उपयोग करते हुए किसी जज की नियुक्ति को मंजूरी दे सकते हैं, तो उसी अधिकार से वह नियुक्ति को रद्द भी कर सकते हैं। यह टिप्पणी जस्टिस यशवंत वर्मा की दलील पर आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्यसभा के चेयरमैन की अनुपस्थिति में डिप्टी चेयरमैन के अधिकार सीमित हैं। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक