दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड के बीच शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। गुरुग्राम से लेकर नोएडा तक एनसीआर के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार की उम्मीद जगी है। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग कड़ाके की ठंड और बढ़ते प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे थे। शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने जहां प्रदूषण से राहत की संभावना बढ़ाई है, वहीं ठंड और बढ़ने के आसार भी जताए जा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी दिल्ली, आसपास के शहरों और हरियाणा तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो घंटे के भीतर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग ने तापमान में और गिरावट की चेतावनी भी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने राजधानी में ठंड और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का असर फिलहाल जारी रहने की संभावना है। इसे देखते हुए लोगों को खासकर सुबह और रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने पर विशेष जोर दिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इससे पहले गुरुवार (8 जनवरी) को राजधानी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन भी रिकॉर्ड किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।
सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और फरीदाबाद समेत एनसीआर के अधिकांश इलाकों में कहीं बहुत हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश का बेसब्री से था इंतजार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। पिछले करीब दो महीनों से राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, जिससे लोगों को सांस संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण हवा में मौजूद प्रदूषण कण जमीन पर बैठ सकते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार आने की संभावना है। हल्की बारिश से भी AQI में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि अगर तेज बारिश होती है तो प्रदूषण स्तर में व्यापक सुधार देखने को मिल सकता है।
प्रदूषण में मिल सकती है थोड़ी राहत
बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कुछ हद तक कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसके बावजूद राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी 300 के पार बना हुआ है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि आने वाले दिनों में मौसम का यही मिजाज बना रहा, तो लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण से भी कुछ राहत मिल सकती है।
अगले 3 दिन भीषण ठंड की संभावना, 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से गुरुवार को जारी वेदर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक भीषण ठंड का असर बना रहने का अनुमान है। 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान आसमान आमतौर पर साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरा छाए रहने की आशंका है। वहीं 11 और 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इन दोनों दिनों में भी आसमान साफ रहने और सुबह के वक्त कोहरे की चेतावनी दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


