लखनऊ। आज पूरे देश में धूमधाम से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति, मूल्यों और गौरव को वैश्विक पटल पर सम्मान और पहचान दिलाने वाले समस्त प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अपनी प्रतिभा और कर्मठता से भारत का गौरव बढ़ाने वाले प्रत्येक प्रवासी भारतवंशी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके समर्पित योगदान ने भारत को विश्व में प्रतिष्ठित कर राष्ट्र के विकास व समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
READ MORE: आज पंचतत्व में विलीन होंगे MLA विजय सिंह गोंड, पैतृक गांव कटौली में होगा अंतिम संस्कार, सपा के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की थी। उसके बाद देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसलिए गांधी जी की याद में आज ही के दिन प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इस दिन उन भारतीयों को सम्मानित किया जाता है। जिन्होंने अपने- अपने क्षेत्र में विदेश में विशेष उपलब्धि हासिल कर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। साल 2003 में प्रवासी दिवस मनाने की शुरुआत की गई ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


