Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विभिन्न टीमों ने गुरुवार को परिवहन विभाग के ब्यावर, नसीराबाद, बिजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ व अजमेर आदि कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों व प्राइवेट दलालों के यहां सर्च किया। एसीबी मुख्यालय में सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की दलालों के साथ मिलीभगत भगत होने की शिकायतें मिलने पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई है। मामले में एसीबी ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

एसीबी के डीजी गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि परिवहन विभाग के ब्यावर, नसीराबाद, बिजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ व अजमेर आदि कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दलालों के साथ मिलीभगत कर विभिन्न राजमार्गों से गुजरने वाले परिवहन वाहनों से 6 सौ रुपए से एक हजार रुपए तक प्रति वाहन होटल शेरे पंजाब ब्यावर, जगदम्बा टी स्टॉल नसीराबाद, होटल आरजे 01 नसीराबाद के माध्यम से वसूली की जा रही है। उक्त सूचना का सत्यापन करवाया गया तो उक्त तथ्यों की पुष्टि हो गई। डीजी गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों ने रिश्वत लेने का तरीका बदल दिया है।
12 टीम बनाकर एक साथ सर्च
डीजी गुप्ता ने बताया कि उक्त सत्यापन के आधार पर एसीबी जयपुर के डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में आज ब्यूरो मुख्यालय की 12 टीमों द्वारा ब्यावर, नसीराबाद, बिजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ व अजमेर आदि कार्यालयों के परिवहन अधिकारी, कर्मचारियों के ठिकानों, फ्लाइंग स्क्वॉयड, प्राइवेट दलालों एवं उनके परिसरों की आकस्मिक चैकिंग की गई।
डीजी गुप्ता ने बताया कि आज की गई आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही में वाहनों से अवैध एन्ट्री प्राप्त करने के संबंध में काफी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज व मोबाइलों में डिजिटल डेटा बरामद हुआ। डीजी गुप्ता ने गुप्ता ने बताया कि होटल शेरे पंजाब ब्यावर, होटल आरजे 01 नसीराबाद एवं जगदम्बा टी स्टॉल नसीराबाद द्वारा परिवहन विभाग के लिए वाहनों से 600 रुपए से एक हजार रुपए तक अवैध वसूली करना सामने आया है।
पढ़ें ये खबरें
- एक रिपोर्ट और करोड़ों का नुकसान, क्यों धड़ाम हुए Manappuram Finance के शेयर?
- रिटायर्ड शिक्षक हुए डिजिटल अरेस्ट: 48 घंटे तक घर में रहे, मुंबई के खाते में डेढ़ करोड़ की राशि फ्रॉड में शामिल होने का दिखाया डर, 29 लाख की ठगी को दिया अंजाम
- ‘राजनयिक स्तर पर उठाएंगे मुद्दा…’, सिंधु समझौते को लेकर पाकिस्तान के तेवर पड़े ढ़ीले, गोला-बारूद से अब कूटनीतिक उपायों पर आया
- अंकिता भंडारी केस की होगी CBI जांच, हरीश रावत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
- चोरी का Live Video : मंदिर का सारा सामान झोले में डाली, फिर भगवान को प्रणाम कर रफूचक्कर हो गई महिला

