सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी देवेंद्र नगर थाना पहुंचे और कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अपराध पर लगाम लगाने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


दरअसल एक दिन पहले फाफाडीह स्थित शराब दुकान के पास अमर विश्वकर्मा नाम के युवक की अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने बताया कि राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं। रायपुर शहर अपराध का गढ़ बन गया है। यह आक्रोश प्रदर्शन है। अब जिस थाना क्षेत्र में घटनाएं होगी कांग्रेस पार्टी उस थाने में पहुंचकर नारेबाजी कर आक्रोश जताएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


