लुधियाना। लुधियाना में ड्रम के अंदर मिले उसक के शव को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। टुकड़ों में दरिंदगी के साथ की गई इस हत्या में कोई और नहीं बल्कि मृतक दविंदरपाल का दोस्त और उसकी पत्नी के शामिल होने की बात समाने आई है। इसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। टुकड़ों में मिले युवक के शव के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने कम समय में सुलझा लिया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में दविंदरपाल के दोस्त शेरा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों ने दविंदरपाल की हत्या करने के बाद शव को आरी से टुकड़े किए और टुकड़ों को एक ड्रम में दबा दबा कर भरा है जिसे निकलने के पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी है। हत्यारों ने इस शव को ड्रम में भरकर जालंधर बाइपास के पास सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था।

इस दौरान ही एक राहगीर ने खाली प्लॉट में पड़े ड्रम को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव के टुकड़े देख कर हर किसी के होश उड़ गए। शव की पहचान दविंदरपाल के रूप में हुई है जो लुधियाना की भारती कॉलोनी का रहने वाला था। जानकारी सामने आई है कि वह दो दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था, लेकिन उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसके साथ यह घटना होने वाली है। दविंदरपाल कंप्यूटर इंजीनियर था और पिछले पांच महीनों से मुंबई में जॉब कर रहा था।
- मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी का हाल बेहाल: कई महीनों से नहीं मिला वेतन, परिवार चलना हो रहा मुश्किल
- नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD का तीखा हमला, पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद बोले- बिहार के सीएम अब समाजवादी विचारधारा के प्रतिनिधि नहीं रहे
- रेलवे लाइन निर्माण की प्रक्रिया में तेजी : मुआवजा मिलने के बाद भी नहीं हटाया अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- खेसारी लाल यादव ने बताया विधानसभा चुनाव में उन्हें क्यों मिली हार? BJP से मिले ऑफर का भी किया खुलासा
- बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी को केन्द्र में मिली नियुक्ति, हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के बने डायरेक्टर

