कुंदन कुमार/पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने लैंड फॉर जॉब मामले में अदालत के हालिया फैसले के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जानबूझकर विपक्ष को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। चौधरी ने कहा कि लालू परिवार को फंसाने की साजिश रची गई है और यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है।
तेजस्वी यादव को लेकर बयान
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस मामले में जानबूझकर घसीटा गया है, जबकि आरोपों के समय वे नाबालिग थे। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि देश की जनता देख रही है कि किस तरह झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
कोर्ट का फैसला और टिप्पणी
इस बीच लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस बहुचर्चित मामले में लालू यादव परिवार सहित कुल 41 आरोपियों पर आरोप तय किए हैं, जबकि 52 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।
ट्रायल की राह साफ
विशेष न्यायाधीश विशाल गोग्ने ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला एक संगठित आपराधिक साजिश का प्रतीत होता है, जिसमें सरकारी नौकरियों के बदले अचल संपत्तियां हासिल की गईं। अदालत ने माना कि आरोपों के समर्थन में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और अब नियमित ट्रायल चलेगा। सुनवाई के दौरान मीसा भारती, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव अदालत में मौजूद रहे। यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


